ग्रामीण चिकित्सकों ने भी की वैक्सीन की मांग सात सूत्री मांगों पर बीडीओ को सौंपा स्मार पत्र

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट स्थित बी डी ओ आफिस के सामने बुधवार को सारा बांग्ला अस्पताल व जन स्वास्थ्य रक्षा संगठन तथा प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिसनर्स एसोसिएशन आफ इंडिया की कोलाघाट ब्लॉक शाखा समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया । सात सूत्री मांगों को लेकर दोनों संगठन की ओर से बी डी ओ को स्मार पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में ग्रामीण चिकित्सक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ . मुजफ्फर अली खान, जन स्वास्थ्य रक्षा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष नारायण चंद्र नायक व अर्जुन घोड़ाई , निताई बेरा तथा दिलीप माईती आदि शामिल रहे।

मांगों पर बल देते हुए संगठन के नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में गांव – देहातों को चिकित्सकों की बड़ी आवश्यकता है । कुशल चिकित्सकों से प्रशिक्षण दिला कर उन्हें कोविड नियंत्रण के काम में लगाना चाहिए। यह समय की मांग है । वहीं ग्रामीण चिकित्सकों को अविलंब वैक्सीन देने के साथ ही आशाकर्मियों समेत उन्हें ग्लब्स , पीपीई किट व आक्सीमीटर आदि प्रदान करने की मांग भी हमारे स्मार पत्र में शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + fourteen =