राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी

काली दास पाण्डेय, मुंबई । राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। इसकी घोषणा राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर कर दी है। राजश्री प्रोडक्शन की ये 60वीं फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म से निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

उनकी पिछली रिलीज फिल्म थी ‘प्रेम रतन धन पायो’ जिसमें सलमान खान और सोनम कपूर ने काम किया था। अपने शुरुआती दौर में अमिताभ बच्चन राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘सौदागर’(1973) में काम कर चुके हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंप्पा और परिणीति चोपड़ा आदि हैं।

राजश्री प्रोडक्शन के कमल कुमार बड़जात्या, स्व. राजकुमार कुमार बड़जात्या और अजित कुमार बड़जात्या ने महावीर जैन (महावीर जैन फिल्मस) और नताशा मलपानी ओसवाल (बॉण्डलेस मीडिया) के साथ मिलकर इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को साकार किया है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली, आगरा, मुम्बई, लखनऊ, नेपाल और कानपुर में हुई है। dc0eaa80-e3a4-4a36-9221-f0d979d4238c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 16 =