प्रतिकात्मक फोटो, साभार गूगल

कोलकाता। बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्से में बारिश के होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार सुबह जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया कि राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 0.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को अधिकतम तापमान गिरकर 26.4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है, जो सामान्य से आठ डिग्री कम है। अमूमन तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था।

हालांकि न्यूनतम तापमान अभी भी 23.1 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जिसकी वजह से दिन के समय गर्मी का एहसास हो रहा है। विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि शनिवार को भी सारा दिन तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।बिजली भी कड़केगी. लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen + 8 =