उमेश तिवारी, हावड़ा । अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करनेवाले जादूगर तथा रेलकर्मी किशोर कुमार ने श्रीलंका में जादू दिखाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। श्रीलंका मैजिक सर्कल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश विदेश के दर्जनों जादूगरों ने भाग लिया था। भारत की ओर से किशोर कुमार लायल ने प्रतिनिधित्व किया था। पूर्व रेलवे के अंतर्गत हावड़ा प्रिंटिंग प्रेस में काम करनेवाले किशोर कुमार का शौक ही मैजिक दिखाना है। किशोर कुमार ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते है।
गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी किशोर ने नाम दर्ज कराया है और गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज होने के कारण ही उन्हें श्रीलंका से बुलावा आया था। हालांकि उनके साथ भारत के और 10 जादूगरों ने श्रीलंका में आयोजित मैजिक सर्कल में भाग लिया था। हुगली के जंगलपाड़ा के रहनेवाले किशोर कुमार का कहना है कि बचपन से उनका शौक जादू सीखने की ओर था। उनका स्वप्न देश का सर्वश्रेष्ठ जादूगर बनना है।