कल दक्षिणेश्वर की बस्ती हटाएगा रेलवे, हड़कंप

कोलकाता। दक्षिणेश्वर रेलवे कॉलोनी की बस्ती रविवार तक खाली करने और सोमवार को उच्छेद अभियान चलाने के लिए पूर्व रेलवे ने नोटिस जारी किया है। नोटिस लगने के बाद से ही बस्ती के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय पार्षद अरिंदम भौमिक बस्ती के लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बस्ती के लोगों से मुलाकात कर बस्ती खाली न करने को कहा है। बस्ती खाली कराने को लेकर जारी नोटिस की जानकारी स्थानीय विधायक मदन मित्रा को दे दी गई।

बस्ती के निवासी अजीत दास, दुर्गा दास व पुतुल साव ने बताया कि चाहे जो हो जाए, वे लोग बस्ती खाली नहीं करेंगे। बस्ती के लोग कई दशकों से रह रहे हैं, ऐसे में उन्हें जब तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं कर दी जाती तब तक बस्ती खाली नहीं होगी। बस्ती के लोगों का यह भी कहना है कि रेलवे और बस्ती के लोगों के बीच कोर्ट में मामला चल रहा है ऐसे में बस्ती पर बुलडोजर कैसे चला दिया जायेगा?

गौरतलब है कि रेलवे ने अब तक 5 बार नोटिस जारी कर चुका है। नोटिस जारी के बाद रेलवे ने जब उच्छेद करना चाहा, बस्ती के लोग कड़ा विरोध कर तोडू दस्ते को वापस लौट जाने के लिए विवश करते रहे। सोमवार को होने वाली बस्ती उच्छेद को लेकर बस्ती के लोग सुबह से ही बस्ती की सभी गेटों पर धरना देना शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 13 =