तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज सुबह “साउथ ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन” की हावड़ा – जकपुर शाखा की पहल और एसोसिएशन की भोगपुर शाखा के सहयोग से भोगपुर के रेल यात्रियों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूप रतन साहा, सचिव अजय दलोई, भोगपुर शाखा के अध्यक्ष मधुसूदन बेरा तथा सचिव समीर सामंत मौजूद थे।
साथ ही जेडआरयूसीसी सदस्य शिवनाथ आचार्य, डीआरयूसीसी सदस्य स्वपन कुमार पाखीरा, तरुण कुमार कुंडू-सहायक निरीक्षक जीआरपीएस पांशकुड़ा, ओसी आरपीएफ मेचेदा मलय कृष्ण संन्यासी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। शिविर में मास्क वितरण, रेल यात्री सुरक्षा अभियान, पदयात्रा व वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षा मानकों का गंभीरतापूर्वक पालन करना चाहिए। यह उनके और परिजनों के हित में है इस तरह हम कई खतरों से बच सकते हैं। ज्यादातर दुर्घटनाएं सामान्य लापरवाही के चलते होती हैं। इनसे बचा जा सकता है।