तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । रेल महकमे में लाइन बॉक्स के स्थान पर गार्ड को प्रस्तावित ट्राली बैग देने का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। आल इंडिया गार्ड काउंसिल ने इसके खिलाफ आगामी 25 मार्च को मंडल स्तर पर धरना – प्रदर्शन की घोषणा की है। ‘ट्रेन मैनेजर हैं, कुली नहीं बनना’ की टैग लाइन के साथ काउंसिल की ओर से कहा गया कि अभी तक रेलवे गार्डस को डयूटी के लिए लाइन बॉक्स मिलता था, जिसके परिवहन का दायित्व रेलवे का होता था। लेकिन नई आउटसोर्सिंग नीति के तहत रेलवे हर गार्ड को ट्राली बैग देने पर आमादा है।
इससे बैग ढोने का अतिरिक्त बोझ गार्ड पर आ जाएगा। जिसके पास पहले से पर्सनल बैग, टार्च, छाता आदि रहता है। हम शुरू से इसका विरोध करते आए हैं। हाल में इसे लेकर रेल महकमे में नई सुगबुगाहट शुरू होने के बाद 25 मार्च को मंडल स्तर पर प्रभावी धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। क्योंकि यह मुद्दा हमारे मान-सम्मान से जुड़ा है। मांगें न माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी काउंसिल की ओर से दी गई है।