खड़गपुर । रामपुरहाट हत्याकांड और हत्याओं की न्यायिक जांच की मांग के विरोध में आमरा वामपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज खड़गपुर में झपाटापुर से कौशल्या तक धिक्कार जुलूस निकाला। राज्य भर में विभिन्न दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा खड़गपुर नगर निकाय चुनाव में तृणमूल के बूथों पर कब्जे और बोगस वोटिंग के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया गया।
आज के विरोध जुलूस में कामरेड अनिल दास तथा मनोज धर समेत बड़ी संख्या में लोग एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि वीरभूम जिले के रामपुरहाट कांड की लोमहर्षक हत्याकांड की घटना राज्य सरकार के मुंह पर तमाचा है। इससे पता चलता है कि शासक दल टीएमसी समर्थकों का दुस्साहस कितना बढ़ गया है। हम इसके खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे।
Shrestha Sharad Samman Awards