बंगाल में रेल दुर्घटना से कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग में परिवर्तन

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के आद्रा खड़गपुर मार्ग पर रविवार सुबह मालगाड़ियों में टक्कर के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। वहीं रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। दुर्घटना के बाद रेलवे ने ट्रेन नंबर 08173 आसनसोल टाटा मेमू को रद्द कर दिया है। आद्रा खड़गपुर मार्ग की ट्रेन नंबर 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस और 12949 पोरबंदर-संतरागाछी को आद्रा के बजाय टाटानगर होकर चलाने का फैसला लिया है।

बताया जाता है कि लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी की टक्कर से आसपास के खंभे भी उखड़ गए हैं। हादसे को लेकर सिग्नल व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। जानकार बताते हैं कि घटना को लेकर दो लोको पायलट और एक गार्ड से पूछताछ भी शुरू हो गई।

दक्षिण पूर्व रेलवे के डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर दिवाकर माझी ने पत्रकारों को बताया, “एक मालगाड़ी खड़ी थी। पीछे से आने वाली दूसरी मालगाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। आखिर यह हादसा कैसे हुआ, यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।शायद सिग्नल की गड़बड़ी रही होगा।” उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रैक को क्लीयर करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =