कोलकाता। कोलकाता के सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल लेखक, बाल साहित्यकार एवं स्तंभकार शिखर चंद जैन को लेखन के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बंगाल ऑयल ब्रोकर्स एसोसिएशन ने शनिवार 26 अगस्त को सम्मानित किया। एक सार्वजनिक अभिनंदन समारोह में उन्हें शॉल, अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ आदि से अलंकृत किया गया। शिखर जी इस संस्था के संयुक्त सचिव और आजीवन सदस्य हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही शिखर चंद जैन को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी से निबंध लेखन में माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार (रुपए एक लाख की राशि) मिलने के साथ-साथ नाथद्वारा साहित्य मंडल (राजस्थान) से बाल साहित्य भूषण पुरस्कार एवं देश की पहली बाल साहित्य अकादमी जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी से बाल साहित्य सृजन सम्मान सहित कई साहित्यिक संस्थाओं ने सम्मानित एवं पुरस्कृत किया है।
इस अवसर पर सचिव राजू सिंघानिया, उपसभापति नीतीश रस्तोगी, वासुदेव अग्रवाल, संजय गोयल, आनंद रूस्तगी, विजय रस्तोगी, महेंद्र केजरीवाल, दिनेश झंवर, अमित गोयल, संजय बंसल, नरेश शर्मा, आशीष झुनझुनवाला, मोहन शर्मा, सुरेंद्र बंसल, राजेश अग्रवाल (लाला), अनिल शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद, संजय अग्रवाल (बबली), अजय शर्मा, विजय अग्रवाल, गिरिराज, अशोक एवं अनिल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, श्रवण मोरिजावाला, धीरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सभा का संचालन संजय गोयल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नीतीश रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर शिखर चंद जैन ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज संस्था के मेरे भाइयों ने उस कहावत को झुठला दिया है कि घर का जोगी जोगना और आन गांव का सिद्ध। आज मुझे वही खुशी मिल रही है जब एक विजेता को पूरी दुनिया से लौटने के बाद अपने भाई बंधुओं द्वारा गले लगाने पर मिलती है।