DA agitators fast unto death, condition of two worsened

DA के लिए खुली आकाश के तले भूख हड़ताल करेंगे प्रदर्शनकारी

Kolkata Hindi News, कोलकता। केंद्रीय कर्मचारियों के समतुल्य महंगाई भत्ता यानी डीए दिये जाने की मांग को लेकर संग्रामी संयुक्त मंच के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों का धरना मंच खोल दिया गया है।

संग्रामी संयुक्त मंच का आंदोलन का आज 374 दिन है और अपनी मांगों को लेकर 20 जनवरी से भूख हड़ताल पर हैं। आज अचानक सुबह कुछ लोगों ने आकर उनसे कहा कि वे इस स्थान पर धरना मंच का संचालन नहीं कर सकते।

Protestors will go on hunger strike under open sky for DAइसके थोड़ी देर बाद डेकोरेटर आये और पंडाल खोलने लगे। आंदोलनकारियों ने कहा कि भले ही मंच खोल दिया गया है, लेकिन वे खुले आसमान के नीचे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =