अवैध मछली झील के खिलाफ कोलाघाट में प्रदर्शन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में किसानों ने अवैध मछली झील के खिलाफ फिर हुंकार भरी और विभिन्न शासकीय दफ्तरों में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए । प्रखंड के देड़ियाचक पंचायत अंतर्गत सापुआ गांव में मछली झील बनाने की कोशिशें हो रही है । गांव समेत आस – पास के किसानों ने इसके खिलाफ झील विरोधी कमेटी का गठन किया है । ग्रामीणों का कहना है कि मछली झील बनने से इलाके की दो फसली जमीन बर्बाद हो जाएगी । जल निकासी समस्या अलग होगी और खेतहर मजदूरों के सामने रोजी – रोटी का संकट भी उठ खड़ा होगा ।

किसानों ने इसके विरोध में बुधवार को बीडीओ आफिस में स्मार पत्र जमा कराया । शासन के विभिन्न दफ्तरों में भी इस मुद्दे पर प्रदर्शन के साथ स्मार पत्र जमा कराया गया । इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधिमंडल में कोलाघाट मछली झील विरोधी कृषक संग्राम कमेटी के संयुक्त सचिव प्रशांत सामंत , सापुआ झील विरोधी कमेटी के अध्यक्ष रामकृष्ण साहू तथा जयदेव साहू आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *