श्री राम मन्दिर काव्य साहित्यिक मंच (भारत) द्वारा प्रभु श्री राम काव्य महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न

रे मन! भज ले प्रभु का नाम

फरीदाबाद। श्री राम मन्दिर काव्य साहित्यिक मंच (भारत) द्वारा प्रभु श्री राम काव्य महोत्सव का भव्य आयोजन श्री रामकृष्ण मन्दिर, फरीदाबाद के विशाल प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। संस्था अध्यक्षा बबीता गर्ग “किरण” द्वारा सभी आमंत्रित कवियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मांँ शारदे की सरस वन्दना- सरस कंठ के धनी कवि शिव प्रभाकर ओझा द्वारा प्रस्तुत की गई।

काव्य महोत्सव कवि सम्मेलन में शब्द दर्पण साहित्य मंच के संस्थापक अध्यक्ष मानव सिंह राणा “सुओम” (अलीगढ़) संस्थापक उपाध्यक्ष एवं सतमोला कवियों की चौपाल कार्यक्रम (साधना टी.वी.) के मानक निदेशक प्रवल प्रताप राणा “प्रवल” (ग्रेटर नोएडा) डी.पी. सिंह (गाजियाबाद) भानु प्रताप सिंह तोमर (गुडगांव) आचार्य मूलचंद शर्मा “निर्मल” (मथुरा) रमा त्यागी “एकाकी”, कविता अदलखा, प्रदीप गर्ग “पराग”, देवेन्द्र शर्मा देव (दिल्ली) बृज माहिर (फरीदाबाद), चंचल हरेंद्र “वशिष्ठ” (दिल्ली) रीता “गुगनानी” आदि राम भक्त कवियों की भक्तिमय एवं काव्यमय प्रस्तुति अत्यंत ही सराहनीय रही।

सभी कवि एवं कवियित्रियों द्वारा रामायण के विभिन्न पात्रों के जीवन चरित्र को बड़े ही भावपूर्ण हृदय स्पर्शी ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा से पधारे कवि आचार्य मूलचंद शर्मा “निर्मल” द्वारा की गई। सभी का स्वागत सम्मान एवं संस्था का परिचय आभार सहित अध्यक्षा बबीता गर्ग “किरण” द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन आदरणीय प्रदीप गर्ग “पराग” ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शिव प्रभाकर ओझा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *