पूनम शर्मा स्नेहिल की कविता : इंतजार

इंतजार

🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋

बाट निहारे तेरी सजनी,
कर सोलह शृंगार ।

आ जा सजना घर जल्दी तू,
कर दे अब उपकार ।

प्रेम ह्रदय में छिपा के रखा ,
कर दूंँ मैं इजहार ।

तेरी हो गई मैं जोगन,
है मुझको ये स्वीकार ।

बसता हृदय में रूप जो तेरा,
बस तेरा ही अधिकार ।

नैन बिछाए बैठी हूंँ मैं ,
करूंँ तेरा ही इंतजार ।

आकर मेरी विरह मिटा जा ,
लगा गले तू यार ।

बाट निहारे तेरी सजनी,
कर सोलह शृंगार।।

पूनम शर्मा स्नेहिल

©️®️पूनम शर्मा स्नेहिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =