कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में दलाल तंत्र के खिलाफ पुलिस का अभियान गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन जारी है। आज भी पांच ऐसे दलालों को पकड़ा गया है जो सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा के नाम पर मरीजों के परिजनों से रुपये की वसूली करते हैं। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने गुरुवार अपराह्न इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले मोहम्मद अदनान नाम के एक युवक ने बउबाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
उसने बताया था कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वह अपनी मां सीमा बेगम को इलाज के लिए ले गया था। वहां दलालों ने उससे 16 हजार रुपये ले लिया और वादा किया कि महंगी चिकित्सकीय सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करवाएगा। हालांकि वे सारी सुविधाएं मुफ्त ही होती हैं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने सुजीत मंडल, विक्की वाल्मीकि, राहुल रॉय और अनिल पाइन को गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा एक दिन पहले अस्पताल में दलालों के खिलाफ एसएसकेएम अस्पताल में अभियान चला था। उस मामले में गुरुवार को अजय कुमार नाम के 35 साल के एक और दलाल को पकड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को एनआरएस और एसएसकेएम अस्पताल में अभियान चलाकर पांच दलालों को पकड़ा गया था। आज पांच अन्य की गिरफ्तारी के बाद संख्या बढ़कर 10 पर पहुंच गई है।