इंडियन आर्मी डे पर कविता : खुशबू

खुशबू

बख्तरबंद गाड़ियों
खुली जीपों में
किसी का बेटा
किसी का पिता
किसी का पति
किसी का भाई
देश की हिफाज़त –
इंसान की सुरक्षा
को कटिबद्ध
मस्तानों की टोली बन
गीत गाता
अग्रसर हो रहा है।
सैल्यूट करो
आशीर्वाद दो उन्हें ।
भरपूर प्यार पाकर
उनकी ताकत और भी
ताकतवर होगी।
भारतमाता के सपूतों
तुम्हारा त्याग
तुम्हारी मस्ती
तुम्हारी खुशबू
दिक्-दिगंंत में फैल
सुवासित करेगी
समस्त वसुधा को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 3 =