मास्को। वैगनर समूह की निजी सैन्य कंपनी (पीएमसी) के सदस्यों ने रूस के रोस्तोव को छोड़ दिया है और फील्ड शिविरों की ओर जा रहे हैं। रोस्तोव के क्षेत्रीय गवर्नर वासिली गोलूबेव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने आधी रात के तुरंत बाद टेलीग्राम पर कहा, “पीएमसी वैगनर का दस्ता रोस्तोव को छोड़कर अपने फील्ड कैंप की ओर जा रहा है।”
वहीं रूस न्यूज एजेंसी स्पूतनिक ने शनिवार देर रात अपनी रिपोर्ट में बताया कि वैगनर के सदस्यों ने रोस्तोव-ऑन-डॉन शहर में रूस के दक्षिणी सैन्य जिले के मुख्यालय के क्षेत्र को छोड़ना शुरू कर दिया है और शहर में स्थिति शांत है।
इससे पहले दिन में बेलारूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि पीएमसी वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस में वैगनर सैनिकों की आवाजाही को रोकने, स्थिति को शांत करने हेतु कदम उठाने के बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। प्रिगोझिन ने बाद में जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि वैगनर सैनिक अपने फील्ड शिविरों में वापस लौट रहे हैं।