पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1 भारतीय प्रौ.संस्थान खड़गपुर सात दिवसीय बेसिक गाइड कप्तान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

Kolkata Hindi News, खड़गपुर। आज दिनांक 28 अप्रैल 2024 को प्रातः 11:00 बजे के.वि.सं. संभागीय उपायुक्त श्री संजीब सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर का सुभारम्भ किया तथा लार्ड बेवन पावेल के छाया चित्र पर पुष्पार्पण किया 04.05.2024 तक चलने वाले इस शिविर में कोलकाता संभाग के 55 केंद्रीय विद्यालयों से 98 प्रतिभागी (शिक्षिकाएं) तथा 09 ट्रेनर भाग ले रहे हैं।

प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक ने स्कार्फ और ग्रीन पॉट देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने भाषण में पूर्ण सहयोग और प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया केंद्रीय विद्यालय क्र.3 के प्राचार्य श्री सुदीप मंडल ,केंद्रीय विद्यालय क्र.2 के उप प्राचार्य श्री नरेंदर सिंह तथा उप प्राचार्य श्री चन्द्र शेखर सिंह भी उपस्थित रहे।

PM Shri Kendriya Vidyalaya No.1 Indian Institute of Technology Kharagpur inaugurates seven-day basic guide captain training camp

विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया प्रशिक्षण शिविर एल ओ सी श्रीमती मधुलिका मधु ने सात दिन के कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि यह कैंप हमे नवाचार तथा नये आयामों की ओर ले जाने वाला सिद्ध होगा मुझे शिविर की जिम्मेदारी सौंपी गई है सब के सहयोग से इसे सफल बनाएंगे।

मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए सभी प्रशिक्षण कक्षाएं शीतल कक्षों में होंगी इस शिविर की समन्वयक नबनीता दास श्रीमती पिंकी सिंह ,एल्लोरा सिन्हा,श्रीमती TC सुपर्णा सेन श्रीमती श्रेया बेरा व्यवस्था सहयोग के लिए तत्पर रहेगी कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा शर्मा और श्रेया बेरा ने किया।

PM Shri Kendriya Vidyalaya No.1 Indian Institute of Technology Kharagpur inaugurates seven-day basic guide captain training camp

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + twenty =