रिसड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रिसड़ा विद्यापीठ प्राँगण में रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत विभिन्न प्रजातियों के 155 पौधे लगाये गये। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवँ एलुमनी के सलाहकार प्रमोद कुमार तिवारी, एलुमनी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी, संयोजक सूर्य कान्त चतुर्वेदी (मोहन), महिला कार्य सचिव रीमा पांडेय, सहायक सचिव संतोष सिंह, वरिष्ठ सदस्य डॉ. उत्तम चौबे एवँ सत्यप्रकाश पाण्डे ने वृक्ष एवं पर्यावरण संरक्षण को सिर्फ एक दिन तक सीमित न रखते हुए वर्ष भर का अभियान बनाने पर बल दिया।
ज्ञातव्य है कि रिसड़ा विद्यापीठ के पूर्व छात्रों की संस्था रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वर्तमान छात्रों के हित सहित अन्य साहित्यिक एवँ समाज सुधार के कार्यों में कार्यरत है। उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी ने वृक्ष, जल एवँ सभी जीव जन्तुओं की सुरक्षा एवँ संरक्षण पर बल देते हुए कहा प्रकृति का हर ढंग से संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य है।
मौके पर संस्था के मीडिया प्रभारी अभिषेक मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, डॉ. रामा शंकर सिंह, उत्तम गुप्ता, दिलीप गुप्ता, दीपक कुमार, अथर्वण मिश्रा, कालिका प्रसाद सहित विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स विशाल यादव, रोहन रॉय, बरकत अली, शिवम ठाकुर, चाहत सरोज, शुभम राय सहित कई अन्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।