बांग्लादेश से लौटा व्यक्ति मिला कोविड-19 संक्रमित

कोलकाता। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच बंगाल में बांग्लादेश से लौटा एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। जिसके बाद उसके नमूने को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि वह कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित है या नहीं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।उत्तर 24 परगना जिले के बरसात निवासी व्यक्ति को शुक्रवार को संक्रमित पाया गया और उसे सरकारी बेलीयाघटा आईडी और बीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति का इलाज विशेष वार्ड में किया जा रहा जिसे विदेश या अन्य राज्यों से बंगाल आने वाले कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए बनाया गया है। रोगी को बांग्लादेश से भारत लौटने पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संक्रमित पाया गया। पृथक-वास वार्ड में उस पर नजर रखी जा रही है। उसके नमूने को एकत्रित किया गया और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। उसकी हालत स्थिर है। इससे पहले ब्रिटेन से लौटी एक महिला के भी कोविड-संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *