पटाशपुर : खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने दिखाया कमाल

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता प्रारंभिक चरण के रूप में पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पटाशपुर के नंबर 14 अरगोवाल क्षेत्र दक्षिण चक्र – सी जोन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस क्षेत्र से संबंधित सात प्राथमिक विद्यालयों के विभिन्न श्रेणियों के एक सौ बीस प्रतियोगियों के साथ खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

इस खेल प्रतियोगिता के शुभ उद्घाटन में अर्गोवाल क्षेत्र संख्या 14 के पूर्व उप प्रमुख और प्रख्यात परोपकारी अप्रेश सांतरा, क्षेत्र के वर्तमान प्रमुख शेख मालेक अली तथा टोनीबिला ग्राम पंचायत सदस्य नवकुमार पांडा उपस्थित थे।

पंचायत.एसोसिएशन के सदस्य सौमेन्दु सामंत, प्रतिष्ठित परोपकारी तरूण प्रमाण और हिमांशु पड़िया , इच्छाबाड़ी ग्राम पंचायत के सदस्य कल्पना पड़िया , पूर्व पंचायत सदस्य और प्रतिष्ठित परोपकारी अनिमेष महापात्र, कखुरिया गांव.पंचायत सदस्य त्रिलोकेश

Patashpur: Young students showed amazing performance in sports competitionदास, अरगोवाल – सी जोन के संयोजक पुष्पेंदु मंडल, ए जोन के संयोजक रामचन्द्र शीट के साथ सभी स्कूलों के सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों की प्रतिभा देख लोग दंग रह गए।

उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ खेल में भी ध्यान देने की अपील की I अंत में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 12 =