तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : यास तूफान से प्रभावित पूर्व मेदिनीपुर जिले के विद्युत ग्राहकों का एक साल का बिजली का बिल माफ करने समेत अन्यान्य मांगों को लेकर पांशकुड़ा में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ। आल बंगाल इलेक्टर्ीसिटी कंज्यूमर्स एसोसिएशन ( अबैका ) की ओर से किए गए इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से आठ सूत्री मांगें जोर शोर से उठाई गई। पांशकुड़ा स्थित तीन माथा मोड़ पर प्रदर्शन के दौरान जन विरोधी बताते हुए नई विद्युत आइन की प्रतिलिपियां जलाई गई।
प्रतिलिपियों को आग संगठन के जोनल सचिव सुधीर चंद्र माईती ने लगाई। इस प्रदर्शन के चलते मार्ग पर आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हुआ। विभागीय कस्टमर केयर में उपभोक्ताओं की ओर से स्मार पत्र भी सौंपा गया। जिसमें आठ सूत्री मांगों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया था।
इस अवसर पर उपस्थित अन्यान्य नेताओं में जिला आफिस सचिव नारायण चंद्र नायक , निलय खालुआ तथा घनश्याम प्रमाणिक प्रमुख रहे । नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में विद्युत ग्राहकों को स्लैब का लाभ मिलना ही चाहिए।