पांचखुरी : बीएड कॉलेज की वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दिखी चुस्ती फुर्ती

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के पांचखुरी क्षेत्र स्थित ऋषि अरविंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की तीन दिवसीय छठी वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन अपूर्व उत्साह के बीच हुआ। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आस-पास के गाँवों के युवाओं की प्रतिभागिता से सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में कॉलेज के 145 छात्र और कॉलेज से सटे गांव के 103 बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ छात्र-छात्राओं द्वारा ध्वजारोहण, मशाल प्रज्जवलन, शपथ-पाठ, संगीत, योग व नृत्य से किया गया। वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के पहले दिन कॉलेज के अध्यक्ष मिहिर कुमार बारिक, स्वर्ण पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बिमल महतो, राजा नरेंद्र लाल खां महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रभाकर सेनगुप्ता, मेदिनीपुर टाउन स्कूल (बालक) के प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक रवीन्द्र शोधकर्ता डॉ. विवेकानंद चक्रवर्ती, विश्वविद्यालय सचिव मिथुन बारिक, विश्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ. माधव चंद्र रथ, प्रबंध समिति सदस्य निर्मल घोराई।

विश्वविद्यालय समन्वयक शिशिर कुमार मिश्रा और कॉलेज सह-संपादक दीपक मन्ना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस दौरान उपस्थित रहे। खेल जगत की हस्तियों के रूप में मोहम्मद रफीक, रूपम दास, चंदन साव, रंजीत दे, श्यामल दे, तन्मय चक्रवर्ती, टोटन राय, अजीत पंडित सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा महाविद्यालय के बीएड व डी.एल. भी मौजूद थे। विभाग के छात्र-छात्राओं व आसपास के गांव के ग्रामीणों में से सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − three =