नयी दिल्ली। आकंलन वर्ष 2021-22 के लिए कल तक 43149670 आयकर रिटर्न दाखिल किये गये और इस दौरान सिर्फ कल एक दिन में 11.19 लाख से अधिक रिटर्न लोगों ने भरे। आयकर विभाग ने आज बताया कि सिर्फ एक दिन 1119751 रिटर्न दाखिल किये गये। उसने कहा कि 24 दिसंबर तक 23717144 आईटीआर 1, 3769821 आईटीआर 2, 4454010 आईटीआर 3, 10524603 आईटीआर 4, 454531 आईटीआर 5, 192807 आईटीआर 6 और 36754 आईटीआर 7 दाखित हुये हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद आयकर रिटर्न भरने की तिथि बढ़ायी जाने लगी थी और अब इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 निर्धारित है। आयकर विभाग ने लोगों से अंतिम समय में होने वाली भीड़ से बचने के लिए तत्काल रिटर्न दाखिन करने की अपील की है।