सिलिकन वैली बैंक संकट से शेयर बाजार में हाहाकार

मुंबई। अमेरिका के सिलिकन वैली बैंक (एसवीबी) के विफल होने से वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की गिरावट से हाहाकार मच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 897.28 अंक अर्थात 1.52 प्रतिशत का गोता लगाकर पांच महीने के निचले स्तर 59 हजार अंक के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे 58237.85 अंक पर आ गया। इससे पूर्व यह 14 अक्टूबर 2022 को 57919.97 अंक पर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 258.60 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बड़ी गिरावट लेकर 17154.30 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी भारी बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 1.82 अंक लुढ़ककर 24,169.74 अंक और स्मॉलकैप 2.08 प्रतिशत गिरकर 27,371.95 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 3757 कंपनियों के शेयरों में काराेबार हुआ, जिनमें से 2838 में बिकवाली जबकि 766 में लिवाली हुई वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसी तरह एनएसई में 45 कंपनियां गिरावट जबकि चार तेजी पर रहीं वहीं एक के भाव स्थिर रहे। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इस वर्ष 10 मार्च को सिलिकन वैली बैंक विफल हो गया। इसे वर्ष 2008 के वित्तीय संकट के बाद की सबसे बड़ी और अमेरिकी इतिहास की दूसरी बड़ी बैंकिंग विफलता माना जा रहा है।एसवीबी संकट का सबसे अधिक प्रभाव स्टार्टअप पर पड़ा है। कई स्टार्टअप तो बैंक से अपनी जमा राशि की निकासी तक नहीं कर पा रहे हैं। एसवीबी प्रभाव से बाजार के प्रति निवेशकाें की निवेश धारणा धराशायी हो गई।

इससे बीएसई के सभी 20 समूहों में भारी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बैंकिंग समूह के शेयरों को सबसे अधिक 2.24 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसी तरह कमोडिटीज 1.59, सीडी 1.89, ऊर्जा 0.96, एफएमसीजी 0.95, वित्तीय सेवाएं 1.93, हेल्थकेयर 0.67, इंडस्ट्रियल्स 1.73, आईटी 1.22, दूरसंचार 2.08, यूटिलिटीज 0.03, ऑटो 2.00, कैपिटल गुड्स 1.53, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.44, धातु 0.92, तेल एवं गैस 0.68, पावर 0.12, रियल्टी 1.98, टेक 1.49 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.82 प्रतिशत लुढ़क गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *