राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की स्मृति में आभासी संगोष्ठी का आयोजन

निप्र, उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 123वीं संगोष्ठी ‘राष्ट्र कवि श्री मैथिलीशरण गुप्त के जन्मोत्सव पर आभासी संगोष्ठी राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त का काव्य राष्ट्रीय सांस्कृतिक चेतना के परिप्रेक्ष्य में आयोजित होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी द्वारा देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. जी.डी. अग्रवाल (इन्दौर)

राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (उज्जैन), संरक्षक एवं कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं डॉ. शहाबुद्दीन शेख (पुणे) राष्ट्रीय मुख्य संयोजक, सुरेशचन्द्र शुक्ल (आस्लो नार्वे) साहित्यकार विशेष वक्ता-डॉ. प्रभु चौधरी (राष्ट्रीय महासचिव),

डॉ. रश्मि चौबे (महासचिव इकाई महिला) एवं डॉ. सुनीता मंडल (राष्ट्रीय संयोजक कोलकाता), डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर रहेगी। मुख्य वक्ता डॉ. दिग्विजय शर्मा (आगरा) प्राध्यापक केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय तथा अध्यक्षता हरेराम वाजपेयी (इन्दौर) अध्यक्ष हिन्दी परिवार एवं मार्गदर्शक,

संगोष्ठी आयोजक डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर एवं संयोजक डॉ. ममता झा, संचालक पूर्णिमा कौशिक होगी। संगोष्ठी को सफल बनाने की अपील सुवर्णा जाधव, लता जोशी, सुनीता चौहान, अनिल कुमार ओझा, डॉ. संगीता पाल आदि ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seven =