तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा में सोमवार को डॉ. नॉर्मन बेथ्यून मेमोरियल ट्रस्ट तथा पांशकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन तमलुक के एसीएमओएच डॉ. तारापद ढल ने किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पड़िया ने बताया कि शिविर में 8 महिलाओं समेत 44 लोगों ने रक्तदान किया।

दोपहर में ट्रस्ट हाउस में स्वास्थ्य पर तीन वार्षिक सेमिनार आयोजित किए गए। संगोष्ठी के विषय थे- 1. अज्ञान की चिकित्सा, 2. आँख का आधुनिक उपचार, 3. कोविड के बाद का उपचार। वक्ताओं में डॉ. मेहताब अली, डॉ. सुब्रत रॉय, डॉ. अभिजीत कुंडू आदि शामिल थे। तीनों संगोष्ठियों का संचालन डॉ. नीलरतन नाईया, डॉ. विज्ञान बेरा तथा डॉ. पी.जी. महापात्र ने किया।

ट्रस्ट के सदस्य डॉ. भवानी शंकर दास ने संस्था की स्वास्थ्य सेवाओं पर बात की। पूरे कार्यक्रम का संचालन संस्था के चिकित्सा निदेशक डॉ. अशोक सामंत ने किया। अंत में संस्था से जुड़े कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे संगीत पाठ, मुक अभिनय सरीखे कार्यक्रम मंचस्थ किए गए।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 − eight =