पटना । “सामयिक परिवेश’ – सत्य एवं समय का साहित्यिक दर्पण द्वारा कालीदास रंगालय (पटना) में ‘प्रेमनाथ खन्ना आदिशक्ति नाट्य महोत्सव व सम्मान समारोह’ का आयोजन 27 – 29 जुलाई को हुआ। लब्धप्रतिष्ठित कवि आलोक धन्वा की अध्यक्षता में सामयिक परिवेश संस्था का ‘संस्था गीत’ का भी लोकार्पण हुआ। संस्था गीत को पत्रिका के संपादक एवं प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कवि संजीव कुमार मुकेश ने लिखा है एवं सामर्थ नाहर ने इस गीत को संगीतबद्ध किया है, इस मौके पर बिहार दूरदर्शन के निदेशक राजकुमार नाहर, अशोक कुमार सिन्हा, अनिल सुलभ सहित कई गणमान्य लोग मंच पर मंचासीन रहे।
सामयिक परिवेश पत्रिका की प्रधान संपादक आदरणीया ममता मेहरोत्रा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में ‘सामयिक परिवेश’ पत्रिका के जनवरी – जुन अंक का लोकार्पण भी किया गया एवं ममता मेहरोत्रा द्वारा लिखित तीन नाटकों का मंचन भी हुआ। इस अवसर पर कोलकाता के लेखक एवं कवि अमित कुमार अम्बष्ट “आमिली” सहित देश भर से चयनित कुल दस साहित्यकारों को स्व. प्रेम खन्ना स्मृति आदिशक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया, सम्मान प्राप्त करने वाले अन्य साहित्यकारों में शामिल रहे, डॉ. कासिम खुर्शीद (पटना), टेकु वासवानी (मस्कट), डॉ. अनिल सुलभ (पटना), डॉ. शिव नरायण (पटना), ताविषि पांडेय (पटना), डॉ. इरशाद रही (लखनऊ), ज्ञान चंद बागड़ी (दिल्ली), मंजू ठाकुर (जमशेदपुर), अशोक गोयल, (पिलखुआ)।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित सभी वरिष्ठ एवं नवांकुर रचनाकारों ने अपनी रचना पढ़ी एवं रचनाकारों को साहित्य सम्मान देकर सम्मानित भी किया गया।
आयोजन का आखिरी दिन लघुकथा के नाम रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश महान कर रहे थे। जबकि सम्पूर्ण कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. ध्रुव कुमार के संयोजकत्व और संचालन में हुआ।कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक लघुकथाकारों ने भाग लिया और अपनी-अपनी लघुकथा का पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर भगवती प्रसाद द्विवेदी और विभा रानी श्रीवास्तव मंचासीन रहीं। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से साहित्कार, कवि और कलाकारों ने भाग लिया।