कोलकाता । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम राज ने अखबार को बताया कि संस्थान के द्वारा ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका संचालन अर्चना पाराशर, ऊषा भिड़वारिया सरगम ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमलता मानवी ने की, मुख्य अतिथि-मीना बंधन, विशिष्ट अतिथि-उदय भान मिश्र ‘किसान’ रहे तथा कार्यक्रम में चन्दा देवी स्वर्णकार, गरिमा वार्ष्णेय, जयप्रकाश अग्रवाल, आरती जिंदल, कमल बाबू स्वदेशी कवि, रामशंकर सिंह, पुष्पलता शर्मा पुष्प, प्रतिभा इन्दु, शारदा मालपाणी अमरावती, केवरा यदु मीरा, पुनीता सिंह दिल्ली, डॉ. विनोद कुमार शकुचन्द, सन्तोष तोषनीवाल, सुमन नजीबाबाद, डॉ. पुष्पा जैन, डॉ. उमेश नाग, कवि कृष्ण कुमार सैनी, मुखराम नाज़ ए वतन कलान, गरिमा लखनवी, वीणा धड़फले दुबे।
दीपशिखा कविया उदयपुर, रामकुमारी मेरठ, अशोक कुमार यादव, प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान, ललिता शर्मा ‘नयास्था’ भीलवाड़ा, प्रज्ञा आम्बेरकर, नागेंद्र बाला बारेठ, शिव कुमार ‘आकाश हलचल’, प्रो. दिवाकर दिनेश गौड़, डॉ. मीतू सिन्हा, सन्तोष मिश्रा दामिनी, हरिहर सुमन सीधी मध्यप्रदेश, राजबहादुर यादव, विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर, रीमा पांडेय, कोलकाता आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान की मध्यप्रदेश इकाई की सचिव नीतू राठौर नीतू ने किया। कार्यक्रम के बाद सभी को ई प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।