कोलकाता । गजल मंच का ऑनलाइन 67 वाँ मासिक तरही मुशायरा बरेली के मशहूर वरिष्ठ शायर गजलकार विनय सागर जायसवाल की सदारत में सम्पन्न हुआ। मुशायरे की निजामत सवीना वर्मा सवी (अम्बाला) एवं संदेश जैन संदेश (बाँसवाड़ा) ने की। विशेष अतिथि रहीं सुनीता लुल्ला (हैदराबाद) एवं प्रो. ममता सिंह (मुरादाबाद)।मुशायरे में उपस्थित सभी ने ख़ूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और एक दूसरे की हौसला अफ़ज़ाई करते रहे। अंत तक समाँ बंधा रहा। मनोरंजन भी ख़ूब हुआ। कालीचरण निगोते, डॉ. अखिलेश गुप्ता, डॉ. राजेश शर्मा, संजय अग्रवाल आदि हमेशा की तरह सबकी हौसला अफ़ज़ाई करते रहे।
निगराँ के रूप में हीरालाल यादव (मुम्बई), कामिनी रावल (बाँसवाड़ा) एवं अलका मित्तल (मेरठ) सक्रिय बने रहे। श्लेष चंद्राकर (महासमुंद) रश्मि लता मिस्र (बिलासपुर) ओम शंकर (पंतनगर) डॉ. शिवशंकर (बरेली) ज्ञानु मानिकपुरी (छत्तीसगढ़) फन्सूर जाफ़री (बरेली) प्राची पाठक (बाँसवाड़ा) डॉ. देशबंधु तंहा (पीलीभीत) रीमा पाण्डेय (कोलकाता) डॉ. पुष्पेन्द्र अस्थाना (वाराणसी) जावेद मिर्ज़ा (उज्जैन) जागृति मिश्रा (रायपुर) डॉ. अलका शर्मा (भिवानी) ममता जबलपुरी (जबलपुर) राम शिरोमणि (कोलकाता) नफ़ीस परवेज़ (भोपाल) अनुराग मिस्र ग़ैर (लखनऊ) सुमित्रा कामडिया (भिलाई)
डॉ. सुनीता सिंह (वाराणसी) संतोष रजा (ग़ाज़ीपुर) डॉ. भागिया ख़ामोश (अहमदाबाद ) मनीषा नारायण (अम्बाला) द्वारिका प्रसाद लहरे (कबीर धाम) रजनी गुप्ता, पूनम चंद्रिका (लखनऊ) सरफ़राज हुसैन (मुरादाबाद) राजेन्द्र राज़ संतवानी (बाँसवाड़ा) अलका मित्तल (मेरठ) कामिनी रावल (बाँसवाड़ा) सवीना वर्मा सवी (अम्बाला) संदेश जैन संदेश (बाँसवाड़ा) प्रो. ममता जैन (मुरादाबाद) सुनीता लुल्ला (हैदराबाद) विनय सागर जायसवाल (बरेली) ने ख़ूबसूरत ग़ज़लों से सभी की वाहवाही बटोरी। अंत में विनय सागर जायसवाल के सदारती खुत्बे से कार्यक्रम का समापन हुआ।