Omicrone in India : देश में ओमिक्राॅन से संक्रमण का मामला एक हजार के पार

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ – साथ कोविड के नये संस्करण ओमिक्राॅन से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या एक हजार के पार हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के नये संस्करण ओमिक्राॅन से 23 राज्यों में 1270 व्यक्ति संक्रमित पायें गये हैं जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 450, दिल्ली में 320 और केरल में 109 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 374 व्यक्ति उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 66 लाख 65 हजार 290 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 144 करोड़ 54 लाख 16 हजार 714 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16764 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 91 हजार 361 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.26 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.34 प्रतिशत हो गयी है। इसी अवधि में 7585 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख 66 हजार 363 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.36 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख 50 हजार 837 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 67 करोड़ 78 लाख 78 हजार 255 कोविड परीक्षण किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *