नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सातवीं बार बनें बिहार के सीएम

बिहार : जनता दल के प्रमुख नीतीश कुमार ने सोमवार को राजभवन में सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद है। भाजपा नेता रेणु देवी व तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के उपमुख्यंत्री के पद पर शपथ ग्रहण की।

नीतीश कुमार पहली बार 3 मार्च 2000 में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, उस समय उनका कार्यकाल सात दिन का रहा। दूसरी बार 24 नवम्बर 2005 से 24 नवम्बर 2010 तक, तीसरी बार 26 नवम्बर 2010 से 17 मई 2014 तक, चौथी बार 22 फरवरी 2015 से 19 नवम्बर 2015 तक, पांचवीं बार 20 नवम्बर 2015 से 26 जुलाई 2017 तक और 26 जुलाई 2017 से 13 नवम्बर 2020 तक छठीं बार मुख्यमंत्री पद पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *