राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल की जिलास्तरीय श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता संपन्न

प्रांतीय श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को होगी

पश्चिम बंगाल के जिलों में आयोजित श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता में लड़कियों ने बाजी मारी

Kolkata: राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में और प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय के मार्गदर्शन में पश्चिम बंगाल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में राज्य के विभिन्न जिलों से जुड़े प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 15 अगस्त 2021से चल रही यह प्रतियोगिता विभिन्न तारीखों को विभिन्न जिलों द्वारा आभासी रूप से संपन्न की गई।

जिसका बेहतरीन संयोजन देवेश मिश्रा और स्वागता बसु के हाथों सम्पन्न हुआ। संपूर्ण राज्य से लगभग 350 प्रतिभागियों ने उपरोक्त प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। एक महीने से ऊपर चलने वाली इस प्रतियोगिता में उत्तर कोलकाता से श्रुति साव प्रथम, अभिजीत झा द्वितीय, रविकांत पाठक तृतीय, मध्य कोलकाता से सौमी मजुमदार प्रथम, अभिषेक पांडेय द्वितीय, सृष्टि मिश्रा तृतीय, दक्षिण कोलकाता से अद्रिजा मुखर्जी प्रथम, तृप्ति सिंह द्वितीय, कृष कटारुक तृतीय।

उत्तर 24 परगना से परिधि अग्रवाल प्रथम, आद्या पांडेय द्वितीय, राज नंदिनी तिवारी एवं कंचन राय तृतीय, हावड़ा से मंजू बेज प्रथम, निखिता पांडेय द्वितीय, जयप्रकाश बेज तृतीय, हुगली से नेहा कुमारी दास प्रथम, नेहा कामत द्वितीय, दीक्षा दूबे तृतीय, बीरभूम से मनीषा मंडल प्रथम, इंद्राली बनर्जी द्वितीय, पद्मावती मंडल तृतीय, बृहत्तर कोलकाता से हिन्दी वर्ग में ममता बनर्जी ‘मंजरी’ प्रथम, बंगला वर्ग में देबस्मिता घोष प्रथम, अभिजीत दे द्वितीय और ब्रतीदीपा कुंडु तृतीय स्थान अर्जित किये।

प्रान्तीय अध्यक्ष डाँ. राय ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुनहलें भविष्य की मंगल कामना की ओर कार्यक्रम को शानदार ढंग से सम्पन्न करने के लिए प्रान्तीय और जिला स्तर के सभी सहयोगियों को तहे-दिल से धन्यवाद दिया।

प्रांतीय महामंत्री रामपुकार सिंह “पुकार” गाजीपुरी, प्रांतीय मंत्री बलवंत सिंह गौतम, जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद राय, रामाकान्त सिन्हा, सीमा सिंह, राजीव मिश्र, चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय “अनुरागी” और रीमा पाण्डेय के निर्देशन में जिला संयोजक और सह-संयोजक के रुप में राजकुमार राय व राम नारायण पांडे – उत्तर कोलकाता, पुष्पा साव व प्रिया साव – मध्य कोलकाता, पुष्पा मिश्रा व सुषमा राय पटेल – उत्तर 24 परगना, अरविन्द मिश्रा व राजू रंजन पांडे व मानव जायसवाल – हावड़ा, रंजन मिश्रा व मोहन चतुर्वेदी- हुगली, प्रभाष चंद सामंत व तरुन कान्ति घोष – बीरभूम, रमाकांत सिन्हा व बद्रीनाथ साव – बृहत्तर कोलकाता, ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के अंत में प्रान्तीय सह-संयोजिका स्वागता बसु ने बताया कि प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता शनिवार, दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को दिन में 2 बजे आभासी पटल पर (ऑनलाइन) होगी। पुरस्कार वितरण समारोह रविवार, 3अक्टूबर 2021 को अपराह्न 3 बजे बड़ाबाजार लाइब्रेरी के आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री सभागार में संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + sixteen =