माई11सर्कल की ओर से टी20 वर्ल्ड कप के उपलक्ष्य में ‍क्रिकेट फैन्स के लिए नयी मुहिम की शुरुआत

कोलकाता। गेम्स 24×7 इस भारत के सबसे बड़े मल्टी गेम प्लैटफॉर्म की ओर से आनेंवालें आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए विशेष मुहिम की घोषणा की है, यह मुहिम उनके फैन्टसी स्पोर्ट्स प्लैटफॉर्म माई11सर्कल के माध्यम से शुरू की जा रही है।‘ गेम के दिवाने’ नामक यह मुहिम भारतीय क्रिकेट फैन्स की खेल के प्रती रूची और पैशन को बढ़ावा दे रही है। अनोखे अंदाज में यह मुहिम कल १७ अक्टुबर से (वर्ल्डकप क्वालिफाईंग के पहलें मैच के साथ) शुरू हो रही है तथा जब कभी भारत की टिम मैच जीत जाती है  तो अब  उन्हें जो पुरस्कार की रकम मिलेगी वह दोगुनी होगी।

इस नयी मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए गेम्स 24×7 के सहसंस्थापक और सीईओ भाविन पंड्या ने कहा, “वर्ल्ड कप क्रिकेट की एक महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिता है।  इस संस्करण का आयोजन पांच सालों के बाद हो रहा है जिस के चलते भारतीय क्रिकेट फैन्स में काफी उत्साह भरा हुआ है। अगर भारतीय टिम अच्छा खेलती है तो यह उत्साह और बढ़ता है,  इस मुहिम में सहभागी होनें से क्रिकेट खेल के प्रती अपना योगदान देनें  तथा टिम इंडिया को सहयोग देनें की तरह होगा।”

माई11सर्कल द्वारा शुरू  की जानेंवाली मुहिमों की शृंखला की यह और एक नवीनतम शुरूआत है  जिस के तहत भारतीय क्रिकेट फैन्स की खुशी को बढ़ाया जा रहा है।  इस मुहिम का मुख्य  उद्देश्य यह  है की देशभर में फैले  क्रिकेट फैन्स की खुशी को मनाया  जाए.  इस  मुहिम की संकल्पना भाषा और संवाद के जरिए बतायी जा रही है,  ‘दिवानों की यहां  कमी नहीं, पर इनके बिना गेम भी कुछ नहीं’ और ‘ गेम के दिवाने’।

भारत के मशहूर  खिलाडी तथा यशस्वी कप्तानों  में से एक और माई11सर्कल के ब्रान्ड एम्बेसेडरों में से एक सौरव गांगुली ने कहा, “अगर भारत में क्रिकेट एक धर्म है तो फैन्स सबसे बड़े भक्त है. उनके  लगातार सहयोग और आनंद से वें टिम को चाहते है,  उनकी यही खुशी उनको देश को एक रखनें में  कामियाब हो रही है।  भारतीय टिम का एक खिलाडी तथा कप्तान  होने के नाते मैं यहीं कहूंगा की भारतीय क्रिकेट टिम को वें  जो सपोर्ट  कर रहे है वह दुनिया की अन्य टिमों की  तुलना में बेज़ोड़ है।”

20 मिलियन खिलाड़ीयों से युक्त माई११सर्कल का अब भारत के वरियताप्राप्त फैन्टसी स्पोर्ट्स प्लैटफार्म्स में शुमार है,  इन  के अलावा सौरव गांगुली, मशहूर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, भारतीय टिम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और बॉलिवूड सुपरस्टार रणवीर सिंग का ब्रान्ड एम्बेसेडर्स है।

माई११सर्कल के वाईस प्रेसिडेंट सरोज पानिग्रही के अनुसार, “हम देश के क्रिकेट फैन्स के प्रती उत्तरदायी है, और  हम लगातार उन्हें हर टी२० मौसम में कुछ विशेष सुविधाएं देते रहते है।  हमारी इस से पहलीं  मुहिमों को मिलें अच्छे प्रतिसाद के बाद अब हम हमारें सहभागी लोगों को सोचने, पुर्नगठन करनें और सुयोग्य योजना बनाकर अपनीं  कुशलता को बढ़ाने प्रोत्साहीत कर रहे है।” अधिक जानकारी के लिये कृपया www.games24x7.com पर विजिट करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *