“संकल्प सिद्धि संस्थान” के मुम्बई कार्यालय का हुआ उद्घाटन 

मुंबई : सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत मुंबई की अग्रणीय संस्था “संकल्प सिद्धि संस्थान” के मुम्बई कार्यालय का आज उद्घाटन संस्था के प्रमुख सलाहकार एवं आमदार श्री प्रसाद लाड़ जी के करकमलों द्वारा गोरेगाँव पश्चिम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के मुम्बई सचिव विजय वाघेला एवं मुम्बई अध्यक्ष संजय मिश्रा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना नियमों के अंतर्गत जरूरत मंद दिव्यांगों के लिए प्रसाद लाड जी के हाथों राशन वितरण करवाकर कार्यालय का उद्घाटन करवाया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आमदार प्रसाद लाड जी ने संस्थान के पदाधिकारियों एवं संस्थान के सामाजिक कार्यों की प्रसंशा की तथा सदैव संस्था का मार्गदर्शन एवं सामाजिक कार्यों में सहयोग करने का वचन भी दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से जो भी विषय उनतक पहुचेंगे उन्हें वे जल्द से जल्द सहयोग करने का प्रयास करेंगे।
संस्थान के संस्थापक अनिल तिवारी जी ने कहा कि हमे अधिक से अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर सामाजिक कार्य हेतु प्रेरित करते रहना चाहिये ताकि वे अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभा सकें। एक तरफ जहां देश मे एक बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी नशाखोरी की बीमारी से ग्रसित हैं। वही विजय वाघेला एवं संजय मिश्रा जैसे युवाओं ने अपने सामाजिक कार्यों द्वारा समाज मे एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया हैं। इस कार्यालय के खुलने से मुम्बई में संस्थान के कार्यों को गति मिलेगी और अधिक से अधिक सेवा कार्य किये जा सकेंगे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नगरसेवक श्री हर्ष पटेल जी, श्री समीर देसाई जी (शिवसेना), श्री समीर दिवान जी, श्री सचिन भिल्लारे जी, तुषार गांधी जी, हिरेन तिवारी जी, RPI मुंबई सलमान खान जी, प्रदीप सिंह जी, रजनीकांत सोनी जी, जयेश यगवे जी, राहुल गुप्ता जी, सूरज गुप्ता जी, यश ठक्कर जी, जगदीश वाघेला जी, विवेक शुक्ला जी, पवन शर्मा जी, विवेक शुक्ला जी, सन्मान बटे जी, संस्थान के उपाध्यक्ष नरेश मखीजा जी, शिवाकांत तिवारी जी, भावेश सिंह जी, सचिन कदम जी, अजय मिश्रा जी, अजित तिवारी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + fifteen =