पटना सिटी। पान समाज के आदर्श, गुरु और मसीहा कहे जानेवाले और गणतंत्र भारत में 1952 के प्रथम विधानसभा चुनाव में झारखण्ड के बहरागोड़ा से निर्दलीय निर्वाचित विधायक मुकुन्द राम तांती की आज 121 वीं जयन्ती पाटेश्वरी भवन, झाऊगंज में बिहार राज्य पान जाति कल्याण परिषद् की ओर से मनायी गयी। इस दौरान पान समाज के उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाज को शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से मजबूत करने का संकल्प भी लिया।
मौके पर चन्द्र प्रकाश ‘तारा’ ने अपने वक्तव्य भाषण में कहा कि मुकुन्द राम तांती स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ, एक कुशल नेतृत्वकर्ता भी थे। एक छोटे से चीनी मिल में मजदूरों के हक के लिए आन्दोलन कर एक लोकप्रिय नेता बन गये थे। साथ ही पान समाज की सेवा और पहचान दिलाने में भी निरंतर लगे रहे। इसलिए आज पान समाज उन्हें अपना शिरोमणि मानते हैं।
इधर संस्था के प्रभारी अध्यक्ष मंजीत आर्या ने 2007 में झारखण्ड में मुकुन्द राम तांती की प्रतिमा लगाने के लिए भूतपूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को बिहार के पान समाज की ओर से धन्यवाद प्रकट किया और साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों से 2024 के लोकसभा और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पान समाज को टिकट देने की माँग भी की है। साथ ही उन्होंने कहा कि-
हक के लिए ललकार हैं हम…
दुश्मनों के लिए तलवार हैं हम…
जो दे सम्मान और हक हमें…
उनके लिए गले हार हैं हम…
मौके पर सचिव ओम प्रकाश पाटेश्वरी, राजू तांती, अमिताभ तांती, विजय गुप्ता, सुरेश प्रसाद, मनोज कुमार, सुनील कुमार, कुन्दन तांती और अन्य समाज बन्धुओं ने भी अपने विचारों से उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।