
काली दास पाण्डेय, मुंबई । टी-सीरीज़ और चॉक एन चीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा उद्योगपति श्रीकांत बोला की जीवनगाथा पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘एस आर आई’ के निर्माण की घोषणा कर दी गई है। उद्योगपति श्रीकांत बोला वो शख्सियत हैं जिन्होंने अपने अंधेपन को अपनी ताकत बनाया और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की।
इस फिल्म के मुहूर्त शॉट में निर्माता भूषण कुमार, निर्मात्री निधि परमार हीरानंदानी के साथ फिल्म की लीड कास्ट राजकुमार राव, अलाया फर्नीचरवाला, निर्देशक तुषार हीरानंदानी और उद्योगपति श्रीकांत बोला मौजूद थे।
इस फिल्म में शरद केलकर के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आएंगी। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित इस फिल्म के लेखक सुमित पुरोहित व जगदीप सिद्धू और निर्देशक तुषार हीरानंदानी हैं।
Shrestha Sharad Samman Awards