राष्ट्रीय कवि संगम की मासिक काव्य गोष्ठी पैराडाइज में संपन्न

हावड़ा। हावड़ा के पैराडाइज पब्लिक सेकेन्डरी स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय कवि संगम हावड़ा जिला इकाई द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय के निर्देशन एवं प्रांतीय महामंत्री राम पुकार सिंह की अध्यक्षता में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा 28 अक्टूबर 2023 को अयोध्या में होने वाले कवि सम्मेलन के लिये हावड़ा जिले के रचनाकारों का जिले स्तर पर चयन प्रक्रिया संंपन्न हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि राम नारायन झा और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि धर्म देव सिंह, समाजिक कार्यकर्ता प्रीति धानुक एवं राकेश मिश्रा ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत साक्षी चौबे और आकांक्षा शुक्ला के मधुर सरस्वती वंदना से हुई।

तत्पश्चात जिला संरक्षक चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय ने सभी रचनाकारों और श्रोताओं का अभिनंदन और स्वागत किया। इसके बाद जिला मंत्री डाॅ. अरविन्द कुमार मिश्रा ने संक्षिप्त वक्तव्य देकर देश भक्ति का माहौल बना दिया। जिलाध्यक्ष डाॅ. मनोज कुमार मिश्र और प्रदीप धानुक के कुशल संचालन में सभी रचनाकारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

सम्मेलन में उपस्थित सभी रचनाकारों ने देश भक्ति और सावन पर अपनी अपनी स्वरचित रचनायें सुनाकर कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए सभी श्रोतागण को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति देने वालों में चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय अनुरागी, डाॅ. मनोज कुमार मिश्र, डाॅ. अरविन्द कुमार मिश्रा, राम नारायण झा, धर्म देव सिंह, उर्मिला साव कामना, प्रदीप कुमार धानुक अलबेला, विष्णु प्रिया त्रिवेदी, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, श्वेता गुप्ता, पुष्पा रजक और लव कोहार प्रमुख थे।

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में राम पुकार सिंह ने उक्त संस्था, श्रोताओं, सभी रचनाकारों और विशेषकर जिला संयोजक दिनेेश कुमार मिश्रा के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपनी गजल- “सावन में लगे अच्छा मधुर एहसास अपनों का/खिलते है दिलों में फूल जब भी सावन आता है।” के माध्यम से संदेश देकर श्रोताओं की वाह वाही बटोरी।

इस अवसर पर कमलेश पाठक, दिलीप शर्मा, अभिषेक कुमार सिन्हा और सूरज रजक सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक दिनेश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =