Rain

बंगाल में मानसून ने दी दस्तक, कोलकाता में बारिश शुरू

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गर्मी के लगातार सितम के बाद आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार दोपहर जारी बयान में मौसम विभाग ने बताया है कि महानगर कोलकाता समेत उत्तर बंगाल में दोपहर बाद हल्की फुल्की बारिश की शुरुआत हुई है, जो प्री मानसून बारिश है। रविवार से तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होगी जो मानसून की बारिश होगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में शुक्रवार दोपहर से ही बारिश की शुरुआत हो गई है।

हालांकि दक्षिण बंगाल यानी कि राजधानी कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में अभी भी तापमान 40 डिग्री के करीब है और लू चल रही है। रविवार से दक्षिण बंगाल में भी बारिश शुरू हो जाएगी जो मानसून की दस्तक होगी।

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे तक उत्तर पूर्व भारत में मानसून का प्रवेश होगा जिसके प्रभाव से बारिश शुरू होगी। सोमवार से तापमान गिरने लगेगा। लू चलना भी बंद हो जाएगा और हल्की बारिश शुरू हो जाएगी। बारिश की वजह सो लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − seven =