‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2024’ समारोह का आयोजन 15 मार्च को

काली दास पाण्डेय, मुंबई। कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा अंधेरी, मुम्बई स्थित मेयर हॉल में 15 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2024’ (सीजन 3) समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में ढेर सारी बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी। बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार इस्माइल दरबार के द्वारा ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2024’ का पोस्टर लॉन्च किया जा चुका है। इस पुरस्कार समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही अपनी कला और व्यक्तित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की हैं।

इस्माइल दरबार, सोमा घोष, सुजाता मेहता, उपासना सिंह, दिलीप सेन, डॉ. दीपा नारायण झा, ऋतु पाठक, सुनील पाल, अली खान, एसीपी संजय पाटिल, बी.एन. तिवारी और डॉ. योगेश लखानी (ब्राइट) की मौजूदगी में आयोजित होने वाले इस अवॉर्ड समारोह के ज्यूरी मेम्बर्स के रूप में सिंगर डॉ. दीपा नारायण झा, निक्की बत्रा, सिंगर ऋतु पाठक और फैशन डिजाइनर डॉ. भारती छाबड़िया के नाम शामिल हैं। इस अवॉर्ड समारोह में बिजनेस मैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े शख़्सियतों के साथ-साथ पत्रकारों एवं फोटोग्राफर को भी सम्मानित किया जाएगा। विदित हो कि डॉ. कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।

कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया। पिछले 4-5 सालों से डॉ. कृष्णा चौहान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों को भगवतगीता भेंट करते चले आ रहे हैं। गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) के मूल निवासी डॉ. कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर व एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में पहले स्थान पर माने जाते हैं। डॉ. कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *