मेदिनीपुर : एमआरसीसी ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित रिहैबिलिटेशन सेंटर फॉर चिल्ड्रन द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। मेदिनीपुर शहर के पालबाड़ी परिसर में इस दिन के महत्व पर एक छोटी बैठक आयोजित की गई। स्वागत उद्बोधन संस्था के सचिव नंददूलाल भट्टाचार्य ने दिया। मुख्य अतिथि के रूप में मेदिनीपुर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डाॅ. श्रीमंत साहा, सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिमल गुड़िया, कोषाध्यक्ष अनादि कुमार जाना, सह सचिव अमित कुमार साहू, अरूप भट्ट, समाजसेवी दीपक मुखर्जी, प्रोफेसर डॉ. सुशांत दे, डॉ. बाबूलाल शासमल, पलाश रंजन गायेन, संतू ओझा तथा संस्था के शिक्षक समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चितरंजन मुखर्जी व संचालन शिक्षक संजय कुंडू ने किया। होम्योपैथी शिविर का संचालन झाड़ग्राम जिले के डीएमओ डॉ. असीम कुमार माईती तथा खड़गपुर-2 प्रखंड के स्कूल स्वास्थ्य चिकित्सक डॉ बिप्लब दास व फिजियोथैरेपी कैंप का संचालन डॉ. जगत ज्योति दास ने किया I इस शिविर में 72 लोगों को मुफ्त दवा सहित चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा अनुमोदित विशेष डीएल एड और नेताजी सुभाष मुक्त विश्वविद्यालय से संबद्ध विशेष बीएड पढ़ाया जाता है।

स्कूलों में विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए पाठ्यक्रम के साथ-साथ ट्यूशन भी पढ़ाई जाती है। फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी और परामर्श पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों और खेलों का आयोजन किया जाता है और महत्वपूर्ण दिनों को भी सम्मान के साथ मनाया जाता है। बता दें कि विशेष जरूरतों वाले बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित अखंड मेदिनीपुर की सबसे पुरानी पारंपरिक संस्था, 1981 में मेदिनीपुर के पालबाड़ी में स्थापित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 4 =