मेदिनीपुर : रविन्द्र स्मृति समिति के विजया सम्मेलन में बही स्वर – सरिता

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । इस वर्ष मेदिनीपुर रवीन्द्र स्मृति समिति के विजय सम्मेलन का आयोजन मंगलवार की शाम को किया गया। रवीन्द्र निलय थियेटर में आयोजित इस कार्यक्रम में गायन, संगीत और नृत्य के माध्यम से मंत्रमुग्ध कर देने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर रवीन्द्र स्मृति समिति के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा ने सभी का स्वागत किया। संघ के संगीत विभाग के सदस्यों ने सभा के लिए संगीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन बाल कलाकार अमिय पाल ने सुचारू रूप से किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगबंधु अधिकारी, संगीत गुरु जयंत साहा, लेखक विद्युत पाल, बचिक कलाकार मालबिका पाल, संगीत कलाकार रथिन दास, साम्या बंगाल के कर्णधार जयंत मंडल, शिक्षक सुदीप कुमार खंडा आदि मौजूद थे। अनिंद्य सुंदर सेन और सुभाश्री पिडी ने अतिथि कलाकार के रूप में संगीत का प्रदर्शन किया। आलोक कुमार दत्ता, रथिन दास, स्मृति काना मसंत, सुत्रप्त मंडल, सुनंदा दास, शुभजीत चौधरी, तापस मन्ना, सोमा चटराज, लक्ष्मण चंद्र ओझा, सबिता कर्मकार और अन्य ने संगीतमय प्रदर्शन में भाग लिया।

मालविका पाल, अनिंदिता घोष, अरूप चटर्जी, शुभदीप बसु, चित्तरंजन दास, विद्युत पाल और अन्य ने गायन में भाग लिया। शास्वती शस्मल, नवनीता बसु, स्वस्ति मुखर्जी, प्रियंका आध्या, राजीव खां, सहेली बेरा खां, इशिता चटर्जी, राजनारायण दत्त, शताब्दी गोस्वामी, श्राबनी दत्त, शमिक सिंह, नवनीता दास और अन्य ने नृत्य प्रदर्शन में भाग लिया। पूरे कार्यक्रम में विद्युत दास, परेश दास, गणेश श्यामल ने तबला वादन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *