मेदिनीपुर : जयंती पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी स्व. वीरेंद्रनाथ शासमल

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । अविभाजित मेदिनीपुर जिले के मुकुटहीन बादशाह स्वतंत्रता संग्राम के नायक स्व. वीरेंद्रनाथ शासमल की 142वीं जयंती बुधवार को मेदिनीपुर सहकारी संस्था की नगर क्षेत्रीय इकाई की पहल पर सम्मान के साथ मनाई गई। सुबह आठ बजे संगठन के सदस्य मेदिनीपुर जज कोर्ट स्क्वायर स्थित देशभक्त शासमल की आदमकद प्रतिमा के समक्ष इकट्ठे हुए।

सबसे पहले खड़गपुर इकाई सलाहकार बोर्ड के सदस्य जलद वरन दास द्वारा लिखित और उनकी बेटी ऋतुरूप दास द्वारा गाया गया गीत “वीरेंद्रनाथ शासमल के जन्मदिन” के अवसर पर बजाया गया। इकाई के अध्यक्ष माणिक चंद्र घाटा ने देशभक्त शासमल के जीवन पर एक संक्षिप्त जानकारी दी। इकाई के अध्यक्ष माणिक चंद्र घाटा और इकाई सचिव मृत्युंजय खाटुआ ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

यूनिट के तीनों सह-सचिव अमिताभ दास, प्रोफेसर डॉ. सुशांत दे, सुदीप कुमार खांडा, कार्यकारी समिति सदस्य सविता मान्ना, सदस्य विश्वजीत साहू, यूनिट सदस्य सोनाली घाटा और यूनिट कोषाध्यक्ष डॉ. अरूप कुमार दास ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सेनानी को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *