मेदिनीपुर : दिवंगत शिक्षक सुधीर कुमार खाटुआ की स्मृति में रक्तदान शिविर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ग्रीष्मकालीन रक्त संकट से निपटने के लिए दिवंगत शिक्षक सुधीर कुमार खाटुआ की स्मृति में मेदिनीपुर क्विज सेंटर सोशल वेलफेयर सोसाइटी की पहल के तहत खाटुआ परिवार और विज्ञान मंच के सहयोग से मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के गोविंदनगर गांव स्थित रामनगर जूनियरहाईस्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की शुरुआत शिक्षक सुधीर कुमार खाटुआ के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुई। शिविर में 1 महिला सहित कुल 31 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा रक्त समूह निर्धारण शिविर भी आयोजित किया गया।

स्वर्गीय सुधीर खाटुआ के पुत्र खड़गपुर आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. भानु भूषण खाटुआ, विद्यासागर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रोफेसर डाॅविश्वजीत सेन, मेदिनीपुर सदर पंचायत समिति के वन एवं भूमि अधिकारी गनी इस्माइल मल्लिक,

पंाचखुरी 6/2 ग्राम पंचायत प्रधान रबीउल हुसैन सरदार, पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के नेता नंददुलाल भट्टाचार्य, सुषमा प्रधान और अन्य प्रमुख लोग शिविर में उपस्थित थे।

Medinipur: Blood donation camp in memory of late teacher Sudhir Kumar Khatua.

क्विज़ सेंटर की ओर से गौतम बसु, अल्पना देबनाथ बसु, स्नेहाशीष चौधरी, सुभाष जाना, अरिंदम दास, सुदीप कुमार खंाडा, शुभ्रांशु शेखर सामंत, मृत्युंजय सामंत, नरसिंह दास, शुभराज अली खान और अन्य सदस्य उपस्थित थे। भीषण गर्मी के बावजूद रक्तदान करने के लिए आगे आने के लिए रक्तदाताओं को क्विज सेंटर की ओर से बधाई दी गयी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =