मेचेदा : दशम संगीत समारोह में बही स्वर लहरी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेचेदा स्थित विद्यासागर स्मृति कल्चरल एसोसिएशन की पहल पर आज दोपहर विद्यासागर स्मृति भवन में दसवें वर्ष की उच्च संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन किया गया। पूजा कारक ने उद्घाटन नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शहनाई, नृत्य, सितार, स्वर, संतुर आदि का आयोजन किया गया। शहनाई वादक गौहर अली खान, सितार वादक कुमार अंजनाभ लाल, संतूर वादक पंडित सुकुमार सौउटा, सितार वादक अभिजीत नारायण भट्टाचार्य, कथक नृत्यांगना श्रेया चक्रवर्ती, गायक देवर्षि भट्टाचार्य तथा पांशकुड़ा शास्त्रीय संगीत शिक्षा केंद्र के छात्र प्रमुख आयोजन के मुख्य आकर्षण रहे। सभी ने एक से बढ़ कर एक उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पड़िया ने कहा कि आयोजन कोरोना के सुरक्षित नियमों और स्वच्छता नियमों का पालन करते हुए किया गया।

खड़गपुर नगरपालिका चुनाव 2022 : तैयारियां पूरी, मतदान कल

खड़गपुर । नगरपालिका चुनाव से एक दिन पहले ईवीएम खड़गपुर कॉलेज से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच रही है। पश्चिम मिदनापुर जिले की सात नगर पालिकाओं की नगरपालिकाओं के चुनाव से पहले शनिवार को खड़गपुर कॉलेज से खड़गपुर नगर के विभिन्न बूथों पर ईवीएम मशीनें पहुंचने लगी। लेकिन उससे पहले प्रशासन के अधिकारी टेस्ट करा रहे हैं। पुलिस की ओर से बताया गया कि मतदान को लेकर शहर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नाकेबंदी के साथ ही संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 11 =