वनवासी कल्याण आश्रम उत्तरबंग की 108 वनवासी जोड़ियों की सामूहिक विवाह आयोजित

सिलीगुड़ी। सालुगड़ा स्थित वनवासी कल्याण आश्रम उत्तरबंग की और से हर बार की तरह इस बार भी 108 वनवासी जोड़ो के सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया। सालबाड़ी स्थित बिरसा शिशु शिक्षा केंद्र में वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से इसबार भी 108 वनवासी व आदिवासी जोड़े विवाह बंधन में बंधे।

इसमें रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी की ओर से भी सहयोग किया गया। संगठन की ओर से 11 जोड़ियों के विवाह का खर्चा उठाया गया है।

भीषण गर्मी से राहत देने को ट्रैफिक पुलिस को ठंडा पेय प्रदान

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी टाउन वन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस नमशुद्र एंड रिफ्यूजी सेल ने आज सिलीगुड़ी के राजपथ पर भीषण गर्मी में ट्रैफिक में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सार्जेंट और सिविक वालंटियर्स को ठंडा पेय और कुछ स्नैक्स के साथ सहयोग सा संदेश दिया।

जिसमें तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नमशूद्र और रिफ्यूजी सेल रंजन मजूमदार मौजूद थे। उनके साथ सिलीगुड़ी टाउन वन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रामभजन महतो और टाउन वन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस नमशूद्र रिफ्यूजी सेल के सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − four =