राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा हिन्दी सप्ताह में अनेक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा

निप्र, उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा हिन्दी सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 12 सितम्बर 2021 को हिन्दी सप्ताह का शुभारम्भ भारत माता अभिनंदन कवि सम्मेलन से होगा। आभासी संगोष्ठी जनभाषा से विश्वभाषा की ओर अग्रसर हिन्दी के परिप्रेक्ष्य में होगी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् हिन्दी सेवी डॉ. शहाबुद्दीन शेख(पुणे), मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि सुवर्णा जाधव, हरेराम वाजपेयी, डॉ. सुरेखा मंत्री, डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. अनुसूया अग्रवाल, डॉ. मुक्ता कौशिक एवं अध्यक्षता डॉ. विमलकुमार जैन करेंगे।

यह जानकारी सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘ ने देते हुए बताया कि हिन्दी सप्ताह में प्रदेश छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की इकाइयां हिन्दी समारोह करेगी। हिन्दी दिवस पर अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं समापन दिवस पर संचेतना समाचार पत्र लोकार्पण, हिन्दी सेवियो का अभिनंदन एवं भाषा भूषण गौरव सम्मान कार्यक्रम लोकमान्य तिलक शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में होगा।

कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से श्रीराम शर्मा परिन्दा, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, अनामिका पाण्डेय, डॉ. रश्मि चौबे, डॉ. निलिमा मिश्रा, सुनीता गर्ग, लता जोशी, डॉ. ममता झा, कुमुद शमा्र, प्रभा शर्मा, पूर्णिमा कौशिक, डॉ. चेतना उपाध्याय, डॉ. शिवा लोहारिया, उर्वशी उपाध्याय, रूलीसिंह, डॉ. सुनीता मण्डल, ज्योति जलज, संतोष श्रीवास्तव, पायल प्रामाणिक, नीतू पांचाल, रोहिणी डावरे, रेखा भालेराव, डॉ. रश्मि पंड्या, मनीषा सिंह आदि शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − one =