- अस्वस्थता के कारण अमित मित्रा, ब्रात्य बसु, रथिन घोष ने वर्चुअली शपथ ली
कोलकाता। Mamata Cabinet : ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल को कोविड़ के इस दौर में एक बहुत ही संक्षिप्त समारोह में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा शपथ दिलाई गई। केवल 4 मिनट में 43 मंत्रियों ने एक साथ शपथ ली तथा अस्वस्थ होने के कारण अमित मित्रा, ब्रात्य बसु और रथिन घोष ने वर्चुअली शपथ ली।
इस बार कैबिनेट में 24 पूर्ण मंत्री, 10 स्वतंत्र मंत्री और 9 राज्य मंत्री हैं। अमित मित्रा वित्त मंत्री होंगे हालांकि उन्होंने बीमारी के कारण चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें वित्त मंत्री बनाया है। हालांकि तीन मंत्रियों ने बीमारी के कारण आज वर्चुअली शपथ ली अमित मित्रा, ब्रत्य बसु और रथिन घोष ने वर्चुअली शपथ ली।
शपथ लेने के बाद कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें ममता बनर्जी सभी मंत्रियों के मंत्रालयों का वितरण करेंगी। इस बार पूर्ण मंत्री सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, अमित मित्रा, साधना पांडे, ज्योतिप्रिय मल्लिक, बंकिमचंद्र हाजरा, मानस रंजन भुइयां, सौमेन महापात्र, मलय घटक, अरूप बिस्वास, उज्ज्वल बिस्वास, अरूप राय, रथिन घोष, फिरहाद हाकिम, चंद्रनाथ सिंह, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, ब्रत्य बसु, पुलक रॉय, शशि पांजा, गुलाम रब्बानी, बिप्लब मित्रा, जावेद अहमद खान, स्वपन देबनाथ और सिद्दीकुल्लाह चौधरी हैं।
स्वतंत्र राज्य मंत्री बेचाराम मान्ना, सुब्रत साहा, हुमायूं कबीर, अखिल गिरि, चंद्रिमा भट्टाचार्य, रत्ना दे नाग, संध्यारानी टुडू, बुलुचिक बारिक, सुजीत बसु और इंद्रनीत सेन हैं। राज्य मंत्रियों में दिलीप मंडल, अख्रुजम्मान, शिउली साहा, श्रीकांत महतो, सबीना यास्मीन, बीरबाहा हांसदा, ज्योत्सना मंडी, परेश चंद्र अधिकारी और मनोज तिवारी हैं।