ममता बनर्जी होंगी “INDIA” से पीएम फेस!, TMC ने शुरू किया कैंपेन

वेब डेस्क, कोलकाता। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी से मुकाबले के लिए बने 26 दलों के गठबंधन  INDIA की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। इसके लिए कई नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इस गठबंधन में कांग्रेस से राहुल गांधी, एनसीपी से शरद पवार, जदयू से नीतीश कुमार, राजद से लालू यादव,आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल समेत अन्य कई ऐसे चेहरें हैं, जो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

इस बीच टीएमसी ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू कर दी है। कैंपेन का मकसद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए सबसे सही और योग्य उम्मीदवार के तौर पर प्रोमोट करना है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया कैंपेन के लिए ममता बनर्जी के स्लोगन वाले रील्स और ग्राफिक्स भी बनाए जाएंगे, जिनमें लिखा होगा- बोलचे बंगलार जोनोता, प्रधानमंत्री होक ममता।

इसका मतलब है कि बंगाल के लोगों ने घोषणा कर दी है कि वह ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। इस बारे में टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने चुनौती वाले लहजे में कहा कि पीएम पद के लिए ममता बनर्जी से ज्यादा योग्य उम्मीदवार कोई है तो ढूंढ कर बताओ।

संबंधित खबरें || जरूर पढ़ें....

बता दें कि INDIA गठबंधन की ओर से पीएम पद के लिए कोई चेहरा सामने नहीं आया है। गठबंधन का कहना है कि हमारा मूल मकसद बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है क्योंकि मोदी जी को महंगाई, बेरोजगारी, जैसे मूल मद्दे से ध्यान भटकाने के लिए समाज और देश को बांट दिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मणिपुर में भड़की हिंसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + six =