मालदा। विश्व प्रसिद्ध मालदा आम इस बार भीषण गर्मी से प्रभावित हुआ है। किसान आम की उपज को लेकर चिंतित हैं। इस साल मालदा, मुशिदाबाद और नदिया में भारी मात्रा में आम का उत्पादन हुआ है। लेकिन तेज गर्मी व धूप से आम की खेती में नुकसान की आशंका है। भीषण गर्मी के कारण अभी से आम गिर रहे हैं।
इतना ही नहीं कीड़े भी लग गए हैं। मालदा मैंगो मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जल साहा ने कहा कि अगर इस वक्त बारिश नहीं हुई तो आम की फसल को काफी नुकसान होगा। शुक्रवार को मालदा के एनएस रोड में एसोसिएशन की ओर से पत्रकार सम्मेलन कर मालदा मौसम के बेरुखी में आम के फसल को लेकर चिंता जतायी गयी है।
उन्होंने कहा कि अगर इस समय बारिश नहीं हुई तो आम के फसल को भारी नुकसान होगा। इससे जिले की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी, बारिश नहीं हुई तो टूट जायेगी जिले की आर्थिक रीढ़। उन्होंने आम किसानों ने फसल को कीड़ों से बचाने के लिए नीम तेल स्प्रे करने का परामर्श दिया है।